ललितपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले निर्देशों के क्रम में जिले में कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने के लिए बैठक हुई। इसमें जिलाध्यक्ष तिलक सिंह यादव ने कहा कि प्रत्येक माह की 22 तारीख को तहसीलस्तर पर जनसमस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 23 मार्च को लोहिया जयंती पर साइकिल रैली निकाली जाएगी। कोरोना वायरस को लेकर गांव-गांव पहुंचकर लोगों को सजग किया जाएगा।
स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष तिलक यादव ने कहा कि जनता से जनसंवाद करें तथा जनसंपर्क अभियान में तेजी लाएं। पार्टी धरना-प्रदर्शनों के साथ-साथ साइकिल यात्रा शुरू करेगी, जिसके माध्यम से बीजेपी सरकार की उत्पीड़नात्मक नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा। सपा कार्यकाल में हुए कामों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। किसानों की बदहाली, नौजवानों में बेरोजगारी व बढ़ती मंहगाई की कुंठा से प्रदेश में चारों तरफ असंतोष और आक्रोश का वातावरण है। समाजवादी पार्टी हर माह की 22 तारीख को तहसीलस्तर पर जन समस्याओं को लेकर धरना देगी। पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को दैवीय आपदा राहत राशि नहीं दिए जाने के फैसले की समाजवादी पार्टी निंदा करती है और इस फैसले को वापस लिये जाने की मांग करती है। सपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस की जानकारी से गांव-गांव जाकर लोगों को सजग करने और स्वच्छता अपनाए जाने की जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया।
बैठक में पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, फूलसिंह लखनपुरा, प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू, रहीश हीरापुर, ऋतुराज यादव, स्वामी प्रसाद एड., अमर सिंह, शत्रुघ्न यादव, महेंद्र, विजय परिहार, रामप्रताप सिंह, नोने राजा, अंकित यादव, पुष्पेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, सजल साहू, राकेश, जयसिंह, प्रदीप, जितेंद्र, संतोष उमरिया, अशोक साहू आदि मौजूद रहे। संचालन हृदेश मुखिया ने किया।