संक्रमण के भय से ठप हो रहा खिलौनों का बाजार

ललितपुर। कोरोना वायरस के चलते बच्चों के खिलौने महंगे होने लगे हैं। आने वाले कुछ दिनों में चीन में बने खिलौने बाजार से गायब भी हो सकते हैं। मौजूदा समय में इन खिलौनों की बिक्री बंद हो गई है। इसका असर दुकानों पर पड़ रहा है। खिलौना की बिक्री कम होने से दुकानों में मंदी छाई है, जो खिलौने बचे हैं उनके दाम बढ़ गए हैं। क्योंकि, चीन से पूरी तरह खिलौनों का आयात बंद है।


 

कोरोना वायरस का असर खिलौना बाजार पर दिखने लगा है। चाइनीज उत्पादों की आवक बंद होने से अनेक सामान के दाम बढ़ गए हैं। मोबाइल और कंप्यूटर पार्ट्स के दामों में उछाल आया है। कई कंपनियों के उत्पाद चीन में तैयार होने के कारण उनकी आपूर्ति पर असर पड़ा है, जिससे दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में काफी संख्या में चाइनीज उत्पादों की बिक्री होती है। खिलौनों से लेकर मोबाइल और कंप्यूटर के ज्यादातर पार्ट्स का उत्पादन चीन में होता है। बाजार में लेपटॉप के अधिकतम पार्ट्स चीखिलौना दुकानदार ग्राहकों को सामान उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इससे दुकानों में मंदी का असर है।
कैप्सन- पीयूष सिंघई
दुकान में चीनी खिलौने खत्म हो गए हैं, जो बचे भी हैं, उनको खरीदने वाला कोई नहीं है। चीनी खिलौने के दाम भी बढ़ गए हैं। चीन से व्यापार बंद है तो दुकान में केवल भारतीय खिलौने मंगाए हैं। बिक्री बहुत कम हो रही है।
- पीयूष सिंघई, मिली खिलौना एवं जनरल स्टोर
चीन से आने वाले खिलौना बंद हो गए हैं, जिससे इसका असर बिक्री पर पड़ रहा है। दुकान पर मंदी का असर छाया है। दिन में बहुत कम ग्राहक आ रहे हैं। कोरोना का असर हमारी दुकानदारी पर पड़ा है।
- प्रकाश, अनमोल गिफ्ट
मोबाइल के अनेक पार्ट्स और मोबाइल सहित हार्ड डिक्स, मेमोरी कार्ड आदि चीन से आना बंद हो गए हैं। इसका सीधा असर दुकानदारी पर पड़ा है। एक ओर दामों मे वृद्वि हुई, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों का आना भी कम हो गया है। मोबाइल के साथ इसकी एसेसरीज बहुत महंगी हो गई। माल आना रुक गया है। इसलिए रेट अचानक बढ़ गए हैं।
- सुदीप खरे, चित्रांश मोबाइल
बाजार में बिकने वाले लेपटॉप के पार्ट्स 100 प्रतिशत चीन से आते हैं। सबसे ज्यादा असर हार्डडिस्क, मदरबोर्ड, बैटरी और एलईडी स्क्रीन पर पड़ा है। इससे इनके दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। बाजार में ग्राहक आना कम हो गए हैं और सामान की भी शार्टेज है।
- राहुल तिवारी, शिव मोबाइल एंड कंप्यूटर
कोरोना का निशाना खिलौना और मोबाइल फोन, एसेसरीज बने हैं। बाजार में बिकने वाले 80 फीसदी मोबाइल फोन चीन के हैं या उनमें लगे पार्ट्स चीन में बने हैं। यही वजह है कि मोबाइल हैंडसेट के दाम बढ़ गए हैं।
- रोहित कुमार
बाजार में खिलौना और लेपटॉप के दामों में खामोशी से बढ़ोतरी हो गई है। पार्ट्स के दाम में उछाल आ चुका है। हार्ड डिस्क, मदरबोर्ड, बैटरी, कीबोर्ड और एलईडी स्क्रीन जैसे उत्पादों की आवक लगभग ठप हो गई है।
- रूपेंद्र सिंहन के आते हैं। मोबाइल विक्रेताओं का कहना है कि मोबाइल की एसेसरीज से लेकर उसके एसेंबेल्ड पार्ट्स मिलने में दिक्कत आ रही है। पहले उसी दिन सामान मिल जाता था, अब चीन से सामान का आना बंद हो जाने से बाजार में काफी दिक्कत हो रही है।