ललितपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन पर जहां साफ-सफाई कर हाथ से छूने वाली वस्तुओं को सैनेटाइज किया जा रहा है, वहीं रेलवे स्टाफ को मास्क व ग्लब्ज वितरित किए गए।
बुधवार को विभिन्न ट्रेनों में यात्रा के लिए कराए गए 77 रिजर्वेशन रद्द कराए गए हैं। इससे पता चलता है कि कोरोना को लेकर बचने का प्रयास किया जा रहा है और यात्राएं रद्द की जा रही हैं। बीते तीन दिनों में 188 आरक्षण टिकट रद्द कराए जा चुके हें। इनमें करीब साढ़े चार सौ यात्री ट्रेनों में सफर करने वाले थे। वहीं, कोरोना से बचाव के लिए रेलवे स्टेशन पर चिकित्सकों की टीम भी ट्रेनों में आने वाले यात्रियों में कोई संदिग्ध मरीज के होने पर तत्काल स्क्रीनिंग के लिए तैयार है।
वहीं, रेलवे स्टेशन पर कैंटीन व ट्रेनों में शाकाहारी भोजन ही वितरित किया जा रहा है। वहीं, बुधवार को रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक, उपस्टेशन अधीक्षक, प्वाइंट्समैन, टीटीई स्टाफ व आरक्षण कार्यालय में मॉस्क पहनकर काम किया गया। इसके अलावा कैंटीन संचालकों, कर्मचायियों एवं बैंडरों को भी मॉस्क पहनकर काम करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी बाहरी या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके।
स्टेशन अधीक्षक जीडी वर्मा ने बताया कि ललितपुर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में सात सदस्यों की टीम बनाई गई है। जबकि, ललितपुर में रेलवे अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सक आने वाले संदिग्ध बीमारी के यात्री पर नजर बनाए हैं और यदि कोई संदिग्ध वायरस का मरीज आता है तो उसकी स्क्रीनिंग कर उसे चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। फिलहाल जो मरीज रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं, उनकी अलग से स्क्रीनिंग विशेष निगरानी में की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जितने मॉस्क व ग्लब्ज आए, उन्हें कर्मचारियों में वितरित कर दिया गया है, आगे जो भी मॉस्क या अन्य उपकरण आएंगे, उन्हें वितरित कर स्टेशन पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जो पोस्टर जारी किए गए हैं, उन्हें स्टेशन पर जगह-जगह चस्पा किया गया है।