कन्नौज: भूख से रो रहा था बच्चा, मां ने दूध का इंतजाम न होने पर गला घोंटकर मार डाला

कन्नौज. उप्र के कन्नौज जिले में आर्थिक तंगी के चलते दूध का इंतजाम नहीं कर पाने पर महिला ने अपने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। मौत के बाद वह उसके शव के बगल में बैठी रही। पुलिस के मुताबिक छिबरामऊ में रह रही महिला का मुंबई में रह रहे उसके पति शाहिद से झगड़ा हो गया था। इस कारण 4-5 महीने से वह घर पर रु. नहीं भेज रहा था। मुश्किल हालात में रुखसार किसी तरह बच्चों का पेट भर रही थी।


बताया जाता है कि रुखसार का आठ माह का बेटा अहद तीन दिन से भूखा था। रुखसार बेटे के लिए दूध का इंतजाम नहीं कर पा रही थी। तीनों बच्चे उससे बार-बार खाना मांग रहे थे। रात से ही अहद दूध के लिए रो रहा था। अाखिर परेशान हाेकर महिला ने अहद का गला दबाकर उसे मार दिया। महिला की ढाई साल की बेटी अनम मां ने पुलिस को बताया है कि सुबह मां ने भाई की गला दबाकर हत्या कर दी, वह बहुत गुस्से में थी।